WhatsApp Icon

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अदब शाला अनवर जलालपुरी व हमदर्द क़बीला एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में होगा ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन

अम्बेडकरनगर: जरूर जाओगे तुम बस इसी यक़ीन के साथ, सजा दिया है तेरी रह गुज़र को फूलें से।
अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात शायर व मंच संचालक स्व.अनवर जलालपुरी के एक मात्र शागिर्द डॉक्टर हसन सईद ने कुछ इस अंदाज में जनपद वासियों को ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन के भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

अदब शाला अनवर जलालपुरी के फाउंडर डॉ हसन सईद ने बताया कि रविवार 27 अप्रैल की रात्रि में जलालपुर नगर के नागपुर मार्ग पर स्थित अवध मैरेज़ हाल के पास ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन की शानदार महफ़िल सजाई है जिसकी अध्यक्षता हाजी डॉक्टर महबूब आलम व संचालन प्रसिद्ध शायर ग़ैबी जौनपुरी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी व बसखारी ब्लाक प्रमुख कुवँर नरेंद्र मोहन तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ज़हीर अहमद व एसबी इण्टर कालेज के प्रबंधक सैय्यद फैज़ान अशरफ़ एडवोकेट होंगे। मुशायरा व कवि सम्मेलन के कन्वीनर वरिष्ठ पत्रकार राशिद अंसारी, मो.सद्दाम सिद्दीकी व मो.उसामा है जबकि मेराज अहमद व सैय्यद कुमैल रिज़वी की निगरानी में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में जमील खैराबादी, खुर्शेद हैदर मुज़फ्फर नगरी, संतोष कुमार (पीसीएस), काविश रूदौलवी, निज़ाम बनारसी, रीना तिवारी चंदौलवी, अभय निर्भीक, चांदनी शबनम, हलचल टाण्डवी, अर्शी बस्तवी, भालचन्द्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शायर व कवि अपने अपने अंदाज में रचनाएं पेश करेंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अदब शाला अनवर जलालपुरी व हमदर्द क़बीला एसोसिएशन की टीम लगी हुई है।

अन्य खबर

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दबंगई से नगदी व समान चोरी करने वालों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!