अदब शाला अनवर जलालपुरी व हमदर्द क़बीला एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में होगा ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन
अम्बेडकरनगर: जरूर जाओगे तुम बस इसी यक़ीन के साथ, सजा दिया है तेरी रह गुज़र को फूलें से।
अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात शायर व मंच संचालक स्व.अनवर जलालपुरी के एक मात्र शागिर्द डॉक्टर हसन सईद ने कुछ इस अंदाज में जनपद वासियों को ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन के भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में जमील खैराबादी, खुर्शेद हैदर मुज़फ्फर नगरी, संतोष कुमार (पीसीएस), काविश रूदौलवी, निज़ाम बनारसी, रीना तिवारी चंदौलवी, अभय निर्भीक, चांदनी शबनम, हलचल टाण्डवी, अर्शी बस्तवी, भालचन्द्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शायर व कवि अपने अपने अंदाज में रचनाएं पेश करेंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अदब शाला अनवर जलालपुरी व हमदर्द क़बीला एसोसिएशन की टीम लगी हुई है।