WhatsApp Icon

स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी के नाम का बोर्ड हटाने का विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:

नगर पंचायत किछौछा के कर्मचारियों ने ईओ व अध्यक्ष को संबोधित शिकायती पत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कर्मचारियों की शिकायत पर बसखारी पुलिस ने एक दर्जन से अधिक नामज़द व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला किछौछा में स्थित मुजफ्फर हुसैन द्वार का बोर्ड हटाने के दौरान हुए विवाद को लेकर है।


बताते चलेंकि नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा में स्थित किछौछा नगर का प्रवेश द्वार बाबा मखदूम अशरफ के वंशज स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद मौलाना मुजफ्फर हुसैन अशरफी के नाम पर नगर पंचायत द्वारा गजट करा कर गेट बना हुआ था। उक्त गेट पर मुजफ्फर हुसैन के नाम का लगा बोर्ड नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा गत बुधवार को हटाया जाने लगा जिसको लेकर मुजफ्फर हुसैन के खानदान के लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते वहां काफी भीड़ लग गई। मौके पर थानाध्यक्ष बसखारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा।
आक्रोशित भीड़ का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता द्वारा बोर्ड गजट के बाद बने मुजफ्फर हुसैन द्वार का नाम बदलने चाहते हैं। भारी विवाद के बीच पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत के 13 सदस्यों ने उक्त द्वार का नाम निषाद राज द्वार करने की मांग किया है लेकिन फिलहाल उक्त स्थान पर उन्हीं के नाम का नया बोर्ड लगाना था जिसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फ़ोटो लगनी थी। आक्रोशित भीड़ ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष की मंशा साफ नहीं है और अगर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री वाला बोर्ड लगाना था तो पहले नया बोर्ड लाना चाहिए था।
उक्त मामले में नगर पंचायत कर्मचारी राम सिंगार, सूरज, धर्मजीत व सौरभ कन्नौजिया द्वारा नागर पंचायत ईओ व अध्यक्ष को पत्र लिखकर बोर्ड उतरते समय गोलबन्द होकर मारपीट व जातिसूचक गाली गलौज किया। उक्त मामले में बसखारी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 290/24 पर बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) व एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुशर्रफ हुसैन पुत्र मुजफ्फर हुसैन, अता रहमान पुत्र मैफुजुर्रहमान, फैसल पुत्र मुशर्रफ हुसैन, अर्सी पुत्र मुशर्रफ हुसैन, फुरकान पुत्र मो.जमील इदरीशी, मोहम्मद पुत्र राजू खादिम, हसिन पुत्र जमील अशरफ, हुसैनी पुत्र जमील अशरफ, खालिद बैटरी पुत्र नब्बू, जाहिद अशरफ पुत्र शरीफ अशरफ, आशिफ पुत्र नब्बू, हसीन अशरफ पुत्र आफताब अशरफ, औकिल भवई पुत्र अज्ञात, फुरकान पुत्र जमील इदरीशी व 15-20 अज्ञात लोग निवासीगण किछौछा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से ही तहरीर मिली थी जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!