अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व अम्बेडकर नगर सांसद लालजी वर्मा ने शुक्रवार को बैट्री रिक्शा चालकों में कम्बल वितरण किया।
सांसद लालजी वर्मा ने अपने मृतक पुत्र विकास वर्मा के जन्मदिन को बड़ी सादगी के साथ मानते हुए पूर्व वर्षों की तरह जरूरत मंदों में कम्बल आदि का वितरण किया। मोहद्दीनपुर में संचालित ग्रामीण शिक्षण संस्थान के प्रांगण में ई रिक्शा चालकों को कम्बल भेंट किया गया। टाण्डा नगर के ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे पांच दर्जन से अधिक रिक्शा चालकों को सांसद लालाजी वर्मा ने कम्बल वितरित कर अपने स्वर्गीय पुत्र का जन्मदिन मनाया। टाण्डा ब्लाक के पूर्व प्रमुख लवकुश वर्मा के संयोजन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक वर्मा, सोमनाथ वर्मा, आज़ाद वर्मा, मोहिबुल्लाह सिद्दीकी अमन वर्मा आदि मौजूद रहे। टाण्डा ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने सांसद लालजी वर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है।