अम्बेडकरनगर: भाजपा के कद्दावर नेता एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर कटेहरी उप चुनाव भाजपा किस भी कारण से हार जाती है तो वो एमएलसी पद को छोड़ देंगे।
श्री हरिओम ने दावा किया है कि उन्होंने जनपद में आये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अपना दावा पेश करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया है कि कटेहरी उपचुनाव में भाजपा की एक तरफा जीत होगी। श्री हरिओम ने कहा कि वो खिलाड़ी रहे हैं और शिक्षक हैं तथा कभी हार नहीं मानते हैं लेकिन कतिपय कारणों से भी कटेहरी उपचुनाव में अगर हार होती है तो एमएलसी पद से त्याग पत्र दे देंगे। श्री हरिओम के उक्त बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा कटेहरी उप चुनाव को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है।