अम्बेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अमीरुल हसन के खिलाफ अलीगंज पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुकदमा वादी डॉक्टर राजेश गौतम की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 26/24 पर आईपीसी की धारा 504 व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।महामाया मेडिकल कालेज के पैथोलॉजी विभाग में सह आचार्य पद पर कार्यरत डॉक्टर राजेश गौतम ने पुलिस से लिखित शिकायत किया था कि एक विभागीय नोटिस के सम्बंध में जब वो प्रधानचार्य कार्यालय में डॉक्टर अमीरुल हसन से वार्ता करने गया था और घटना की वीडियो रिकार्डिंग मांगा तो जातिसूचक गालियां दे कर अपमानित किया।
बहरहाल लगातार चर्चा में बने रहने वाले महामाया मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।