अम्बेडकरनगर:(रिपोर्ट: आलम खान-चीफ एडिटर/मान्यता प्राप्त पत्रकार) जिला मुख्यालय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित के कलेक्ट्रेट के निकट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के पास रविवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों बहन मायावती का 67वां जन्म दिन काफी धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में बसपा सरकार के दौरान कानून व्यवस्था को याद कर मौजूदा समय की आलोचना भी की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज दिनेश चंद्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज वर्मा, सैयद गौस अशरफ, प्रदीप भारतीय, राम नयन वर्मा, राम बहोर राव व कमलेश निषाद रहे। जन्मोत्सव कार्यक्रम का कुशल संचालन बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने किया।
बसपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमों बहन मायावती के 67वें जन्म दिन को जनकल्याणकारी के रूप में मानते हुए बहन मायावती को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। उक्त मौके पर राजेश सिंह, केडी गौतम, अरविंद गौतम, सुरेश वर्मा, कमर हयात अंसारी, चुन्नी लाल कन्नौजिया राधेश्याम राजभर आदि सहित भारी भीड़ मौजूद रही।
जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया बहन मायावती का 67वां जन्मदिन
