भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में दिखा भारी जोश – आरोप प्रत्यारोप के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ मतदान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: देश की सबसे बड़ी सदन लोकसभा के सदस्यों के लिए छठवे चरण में 55 अम्बेडकर नगर में शनिवार प्रातः 07 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद लगभग 62 प्रतिशत मतदान हुआ।

मध्यरात्रि से लेकर मतदान सम्पन्न होने तक भाजपा व सपा द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते नज़र आये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ, सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ सदानन्द गुप्ता सहित अयोध्या मंडल कमिश्नर व आईजी जोन अयोध्या लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे।

जनपद के 1899 बूथों पर कड़ी सुरक्षा में मतदान सम्पन्न हुआ। कई बूथों पर ईवीएम खराबी की सूचना के बाद उसे बदलना भी पड़ा। भीषण गर्मी के बावजूद सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार दिखाई पड़ी। प्रातः 09 बजे तक 14.61 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 11 बजे तक 41.04 प्रतिशत, 03 बजे तक 50.44 प्रतिशत व 05 वके तक 59.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
देर रात्रि में विधान सभा टांडा के कश्मिरिया पर सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के अतिकरिबियों में शुमार व टांडा पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा के वाहन से एफ.एस.टी टीम द्वारा एक लाख रुपया नगद बरामद किया गया जिस सम्बन्ध में अलीगंज पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया। उक्त मुकदमा का हवाला देते हुए टांडा विद्युत वितरण खंड के निकट स्थित लवकुश वर्मा के आवास पर भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी हुई जहां सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा व अलीगंज थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह से तीखी बहस भी हुआ।इस बीच सपा प्रत्याशी को हाउस अरेस्ट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हालांकि प्रशासन ने हाउस अरेस्ट मामले से इनकार किया।

अयोध्या मंडल कमिश्नर व आईजी अयोध्या का काफिला दिन भर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ सहित कई टीमें लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करती रही।
टांडा के डूहियां केंद्र पर तैनात बीएलओ ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के भाई आशीष पांडेय पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाया।
भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय व सपा प्रत्याशी लालाजी वर्मा मतदान के पूर्व रात्रि व मतदान के पूरे दिन ट्विटर पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते नज़र आये। दोनों तरफ से मतदाताओं को रिझाने के लिए धन वितरण करने का आरोप लगाया गया।
आर्दश व पिंक बूथों को काफी सुंदर ढंग से सजया गया था। टांडा के नगर पालिका में बने बूथ पर मतदाताओं को सहयोग संस्था द्वारा कोल्डड्रिंक पिलाई गई जो चर्चा का विषय बना रहा।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!