अम्बेडकरनगर जनपद से होकर गुजरने वाली पवित्र सरयू (घाघरा) में प्रतिमा विसर्जन कर माता रानी को भव्य विदाई दी गई। कोविड 19 के कारण विसर्जन शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थगित किया गया था। औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के राजघाट पर पांच दर्जन से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। श्री केंद्रीय दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष विशाल मांझी व महामंत्री दिनेश मौर्य सहित अमर, अनिल कन्नौजिया, हरिश्चंद्र मौर्य आदि लगातार व्यवस्था में लगे रहे जबकि सुरेंद्र मांझी के नेतृत्व में अभय मांझी, पप्पू मांझी आदि गोताखोरों की टीम लगातार नदी में प्रतिमाओं को विर्सजित कराने में जुटी रही। टाण्डा के जुड़वा नगर मुबारकपुर के काली घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ संतोष कुमार लगातर घाटों का निरीक्षण करते रहे। आपको बताते चलेंकि कोविड 19 प्रोटोकॉल के कारण इस बार सामुहिक विसर्जन शोभा यात्रा स्थगित की गई थी हालांकि घरों व व्यक्तिगत भूमि पर प्रतिमाओं को स्थापित करने के बाद सोमवार को उन्हें पवित्र सरयू नदी में विसर्जित कर माता रानी को भव्य विदाई दी गई।
पवित्र सरयू में प्रतिमा विसर्जन कर दी गई माता रानी को विदाई


