अम्बेडकरनगर: घाघरा नदी में मत्स्य आखेट नीलामी को निरस्त करने की मांग को लेकर मांझी समुदाय ने टाण्डा तहसील मुख्यालय पर बुधवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। मझवार (मांझी) समिति उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के अध्यक्ष पप्पू मांझी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विशाल मांझी, सुभाष मांझी, ओमकार मांझी, पिंटू मांझी, मुन्ना मांझी उमंग, दिनेश, बबलू सहित सैकड़ों लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मंझवार समुदाय का कहना है कि सरयू (घाघरा) नदी के मत्स्य आखेट की नीलामी कर मांझी समुदाय के भरण पोषण के एक मात्र रोजगार को भी बंद कर दिया है जबकि घाघरा नदी की मछलियों से मांझी समुदाय का जीवनयापन होता रहा है। अधिवक्ता दिलीप मांझी से प्रदर्शनकारियों के हौसला बढ़ाते हुए मांग किया कि अविलम्ब घाघरा नदी के मत्स्य आखेट नीलामी को निरस्त किया जाए। आपको बताते चलेंकि टाण्डा व आलापुर तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी की मछलियों को निकालने की नीलामी गत दोनों टाण्डा व आलापुर तहसील प्रशासन द्वारा पहली बार की गई है जिससे मांझी समुदाय बेरोजगार हो गए है और प्रदर्शन कर लगातार नीलामी निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
मांझी समुदाय ने जबरदस्त प्रदर्शन कर मत्स्य आखेट नीलामी निरस्त करने की माँग


