WhatsApp Icon

मानव जीवन के लिये वृक्ष अति उपयोगी एवं महत्वपूर्ण : फूल मिंया

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मौनपुरी : भोगांव। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये नगर के मदरसा दरसुल कुरान मे बृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया जिसमे स्वयंसेवियो ने विभिन स्थानो पर वृक्षारोपण किया। नगर के मदरसा दरसुल कुरान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम मे प्रबन्धक मुहम्मद शकील उर्फ फूलमिंया ने कहा कि आज के समय मे प्रकृति का सतुलन बेहद जरूरी है ऐसे मे लोगो को बृक्षारोपण अवश्य करना चाहिये। उन्होने कहा कि यदि अभी भी लोगो ने अधांधुध बृक्षो की कटाई बन्द नही की तो बह दिन दूर नही जब लोगो को बहुत बडी कीमत चुकानी पडेगी। इस मौके पर निदेशक गुलजार शकील, सुनीता कुलश्रेंष्ठ, धर्मेन्द्र कुमार, अफसर नवाज खान, रहीस सिददीकी, मुहम्मद शमशाद, मुहम्मद उमर, जमीद अन्सारी, हाफिज मुईन रजा, सिराज हुसैन, सैफ रजा आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!