WhatsApp Icon

वर्षों से अलग रह रहे कई जोड़ों को लोक अदालत में किया गया एक – बधाईयां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ के निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश अनमोल पाल, पारिवारिक न्यायालय की अध्यक्षता में रविवार को प्रातः 10 बजे से महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘महिला पखवारा’ आयोजित करते हुए पारिवारिक न्यायालय के मामलों को परामर्श एवं सुलह समझौता के माध्यम से सुलह कराने हेतु वृहद लोक अदालत का आयोजन कोविड -19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत किया गया । उपरोक्त वृहद लोक अदालत में अनमोल पाल , प्रधान न्यायाधीश , पारिवारिक न्यायालय द्वारा 03 वादों को नियत किया गया एवं 03 वादों को परामर्श एवं सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित किया गया जिसमें से एक जोडा ( श्रीमती चन्दा पाण्डेय , पुत्री शिवप्रसाद निवासिनी , ग्राम – कादीपुर , थाना – मालीपुर व अमित पाण्डेय . पुत्र रूपचन्द पाण्डेय , निवासी . ग्राम – बलरामपुर , थाना – इब्राहिमपुर ,) जो वर्षों से अलग – अलग रह रहे थे . खुशी से साथ – साथ रहने को राजी हुए एवं सुश्री निरूपमा विक्रम , अपर प्रधान न्यायाधीश , पारिवारिक न्यायालय द्वारा 06 वादों को नियत किया गया एवं 04 वादों को परामर्श एवं सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित किया गया जिसमें से 03 जोड़े ( 1- मदीना खातून निवासिनी- चितईपट्टी , पो ० रफीगंज , थाना – कटका , अम्बेडकरनगर व मो 0 शकील , ग्राम – नवागांव , थाना – जहांगीरगंज , अम्बेडकरनगर 2 – चांदनी पुत्री मोहम्मद नईम निवासिनी – मोहल्लाह सिकंदराबाद थाना कोतवाली – टाण्डा अम्बेडकरनगर व हैदर अली निवासी मोहम्मद मकदूम साईन , थाना कोतवाली – जौनपुर जनपद – जौनपुर , 3 – श्रीमती मंजू निवासिनी ग्राम – इल्तिफातगंज , थाना – इब्राहिमपुर . अम्बेडकरनगर व लालजीत निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना कोतवाली – टाण्डा) जो वर्षों से अलग – अलग रह रहे थे . खुशी – खुशी से साथ – साथ रहने को राजी हुए । इस प्रकार इस वृहद लोक अदालत में कुल 09 वाद नियत किये गये व 07 वादों का निस्तारण किया गया। अनमोल पाल , प्रधान न्यायाधीश , सुश्री निरूपमा विक्रम , अपर प्रधान न्यायाधीश द्वारा साथ – साथ रहने को राजी जोड़ों को अन्य परामर्शदाता की मौजूदगी में आशीर्वाद देकर विदा किया गया । इस वृहद लोक अदालत में पारिवारिक न्यायालय के कर्मचारीगण विकास कुमार , जगदीश वर्मा , भीष्म कुमार , धर्मेन्द्र सिंह , हेमन्त कुमार चौधरी , अनिल कुमार शुक्ल , निखिल कुमार वर्मा , संतोश कुमार , प्रदीप कुमार , अरूण कुमार , इशरतुल्लाह , प्रदीप , अंकुर पाण्डेय , मोहम्मद फिरोज , रिम्पू कुमार व वादकारी आदि उपस्थित रहे ।

अन्य खबर

ई रिक्शा चालकों से टोकन के नाम पर ज़बरन अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

error: Content is protected !!