बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत प्रदान किये जाने वाले मंडल स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया।
जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने कहा कि प्रदेश में कुम्हारी कला से सम्बन्धित कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उ.प्र. माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत जनपद के कुम्हारी उद्योग का कार्य करने वाले कामगारों को विद्युत चालित चॉकों का निशुल्क वितरण एवं उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामोद्योग सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाईयों को माननीय विधायक डॉ. अरुण कुमार ने मण्डल स्तर पर क्रमशः श्रीमती मीरा देवी पत्नी रामवीर ग्राम सिन्दरपुर पोस्ट खेड़ा बझेड़ा, जिला शाहजहाँपुर को प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये, श्रीमती रागिनी झा पत्नी स्व. किशन कुमार मौ. 17 न्यू सनराईज कालोनी डोहरा रोड, बरेली द्वितीय पुरस्कार 12,000 रुपये एवं कु. दुर्गा राय पुत्री सुधांशु राय ग्राम कंजा हरैया पोस्ट माला, पीलीभीत तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये की धनराशि के चेक दिया गया।
कुम्हारी उद्योग का कार्य करने वाले कामगारों को विद्युत चलित चॉकों का वितरण
