WhatsApp Icon

रेडियंट कालेज के छात्रों ने कूड़ा प्रबन्धन पर बनाया ऐसा मॉडल कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी में मिल गया स्थान, बधाइयों का दौर जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: गत दिनों जलालपुर नगर के रेडियंट कालेज में सम्पन्न हुई विज्ञान प्रदर्शनी में कूड़ा प्रबंधन की प्रोजेक्ट को दिल्ली में आयोजित होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। इस चयन से जहां विद्यालय प्रबंधन खुश लहर है वहीं जलालपुर के गौरव का विषय भी है।


विगत 14 नवंबर को लखनऊ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में रेडिएंट एकेडमी के कक्षा 11 के छात्रों आयुष पटेल तथा अतुल प्रजापति द्वारा वरिष्ठ शिक्षक योगेंद्र सिंह के निर्देशन में कूड़ा प्रबंधन और वेस्ट मैनेजमेंट केंद्रित विज्ञान परियोजना का शानदार प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा प्रदर्शित इस मॉडल में दैनिक जीवन में निकलने वाले कूड़े के प्रबंधन हेतु नवाचार करते हुए उनके उपाय को बताया गया था। प्रदर्शनी के अवलोकनकर्ताओं द्वारा छात्रों के इस नवाचार को काफी सराहा गया था इस देश की कूड़े की समस्या से निपटने हेतु संभावित उपाय के रूप में चिन्हित करते हुए प्रदर्शनी में प्रथम स्थान देकर छात्रों का हौसला अफजाई किया गया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा इस नवाचार का प्रदर्शन आगे दिल्ली में आयोजित होने वाले सीबीएसई की राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में किया जाएगा।
इस परियोजना में उक्त छात्रों के अतिरिक्त कक्षा 11 के ही अनमोल दुबे, मोहम्मद हमजा, स्वरित प्रजापति व प्रांजल शर्मा का भी उल्लेखनीय योगदान है। छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर गौरव कुमार, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, उप प्रधानाचार्य सचिंद्र उत्तम तथा सुधीर सालरिया समीर समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बधाई तथा आगामी प्रदर्शनी हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य खबर

चार दिन लगातार बन्द रहेगा विद्यालय, जानिए कारण

खेत में जाकर पलटी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार, चालक रिफर

चुनाव प्रचार के अंतिम समय मे भाजपा ने झोंकी ताकत, धुंआधार जन सम्पर्क और चौपाल

error: Content is protected !!