WhatsApp Icon

किछौछा अपडेट: क्रॉस मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में – भारी सुरक्षा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: बृहस्पतिवार की रात्रि में शांतिदूत सूफी संत हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी की विश्व स्तरीय दरगाह किछौछा आपसी गुटबाज़ी के कारण काफी शर्मसार हुई। ईंट पत्थर लाठी डंडों के साथ गोलियां तक चली जिससे जायरीनों में दहशत फैल गई हालांकि स्थानीय व जिला प्रशासन ने बड़ी तेजी के साथ हालात पर काबू पाते हुए अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दिया।
बसखारी पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया तथा दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ कर रही है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इंतेजामिया कमेटी ने दरगाह का मुख्य कपाट बंद कर पीरजादगने इंतेजामिया कमेटी पर कार्यवाही करने एवं उनके पक्ष के लोगों को छोड़ने की मांग किया है हालांकि प्रशासन की सजगता के कारण चंद घण्टों में ही मुख्य कपाट खोल दिया गया।
आपको बताते चलेंकि इस्लामिक कलैंडर के प्रथम बृहस्पतिवार को नौचन्दी जुमेरात कहा जाता है इसके अनुसार शाबान माह की नौचन्दी 18 मार्च को थी। आरोप है कि नौचन्दी कर दिन उमड़ी जायरीनों (श्रद्धालुओ) की भीड़ से आस्ताना पर जाने के दौरान जबरन चन्दा की उसूली इंतेजामिया कमेटी के लोगों द्वारा की जा रही थी जिसका विरोध करने पीरजादगने इंतेजामिया कमेटी के लोग पहुंचे थे जहां से मामला तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष में जमकर ईंट पत्थर लाठी डंडे चले और कई राउंड फायरिंग भी की गई जिसमें पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी के आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, भोलू, आरिफ अशरफ व इंतेजामिया कमेटी के नजरू घायल हो गए थे। सभी घायलों का बसखारी सीएचसी पर इलाज होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
उक्त मामले में बसखारी पुलिस ने एक पक्ष के 05 व दूसरे पक्ष के 08 नामजद व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा संख्या 74/21 पर धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307, 352, 452, 120 बी के तहत आफताब अहमद, माज़िद, नजरू, दबीर शाह, मुनीर शाह, कबीर शाह उर्फ मोनू शाह, शेरू शाह, मेराजुद्दीन व 4-5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि मुक़दमा संख्या 75/21 पर धारा 147, 307, 323, 352, 427 के तहत आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, सैय्यद अजीज अशरफ, सैय्यद अनीस अशरफ, सैय्यद याहिया, गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


उक्त मामले में पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर क्षेत्र में भारी पुलिस बल व खुफिया विभाग के लोग तैनात किए गए है तथा दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर घटना क्रम की जानकारी व संलिप्तता की पूंछतांछ की जा रही है। इंतेजामिया कमेटी द्वारा शुक्रवार की सुबह से ही दरगाह आस्ताना का मुख्य कपाट जायरीनों के लिए बंद कर दिया गया तथा सहन आस्ताना पर ही लोग धरने पर बैठ गए हालांकि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही के आश्वासन के बाद आस्ताना का कपाट श्रद्धालुओ के लिए खोल दिया गया है। दरगाह व आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

अपने मोबाइल पर डायरेक्ट सूचना न्यूज़ का लिंक पाने के लिए इसे टच कर टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!