WhatsApp Icon

किछौछा : तंजीम खुद्दाम अस्ताना ने रिटायर्ड जेई को किया सम्मानित

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में 35 वर्षों से अधिक सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए अवर अभियंता बजरंगी लाल सोनी को दरगाह की मरकज़ी तंजीम खुद्दाम आस्ताना (दरगाह किछौछा के मुख्य स्थल की केंद्रीय सेवाकर समिति) ने सम्मानित कर विदाई दिया।
मरकज़ी तंज़ीम खुद्दाम आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम अशरफी ने कहा कि मूल रूप से गोसाईगंज निवासी बजरंगी लाल सोनी ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में लगातार 35 वर्षो तक रहते हुए क्षेत्र की सेवा किया है जिसे क्षेत्रवासी आजीवन भुला नहीं सकेंगे। खुद्दाम आस्ताना की विदाई से भावुक हुए सेवानिवृत्त अवर अभियंता बजरंगी लाल सोनी ने आभार प्रकट किया। मरकज़ी तंज़ीम खुद्दाम अस्ताना हज़रत मखदूम अशरफ रहमतुल्लाह अलैही के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तंज़ीम (समिति) के उपाध्यक्ष माहे आलम खादिम, पूर्व अध्यक्ष मासूम अली खादिम, मतीन खादिम, सैय्यद याहिया अशरफ, नदीम मलिक, ज़फरुल्लाह उर्फ लड्डू खादिम, लल्लू खादिम, जुनैद खादिम, अच्छन खादिम, अकरम वसीम, अफरीदी खादिम, अब्दुल लतीफ एडवोकेट, अशफाक खादिम, फ़िरोज़ खादिम आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.