अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए हीरापुर बेसिक शिक्षा परिषद में कई प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर, बसखारी में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती नीरज देवी अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, श्रीमती शीला देवी उपाध्यक्ष, दिनेश नारायण सिंह सचिव / प्रधानाध्यापक, गंगेश कुमार ग्राम प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, रस्सा कसी, सुलेख और कला प्रतियोगिता हुई। इसके बाद रंग मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देश गीत, होली नृत्य, शिक्षा जागरूकता एकांकी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ लघु नाटिका की प्रस्तुति बच्चों ने उत्साह पूर्वक किया। अतिथियों द्वारा सभी विजेता बालक बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। अध्यापक सुबास, राजितराम, अनिल कुमार, श्रीमती मोनिका यादव, शिक्षा मित्र श्रीमती कुसुमलता देवी, श्रीमती शान्ति देवी सहित अभिभावक दीपक कुमार, रणजीत कुमार, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती मंजू देवी आदि के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं की भी उपस्थिति उल्लेखनीय थी। प्रधानाध्यापक ने सभी की उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। राष्ट्रगीत के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी
