अम्बेडकरनगर: व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।
उक्त बातें टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के शुकुल बाजार में आक्रोशित दुकानदारों को समझते हुए भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व टाण्डा विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी रहे कपिलदेव वर्मा ने कही। बताते चलेंकि शुकुल बाजार में शनिवार शाम को अज्ञात अराजकतत्वों द्वारा दुकानदारों से मारपीट, तोड़फोड़ के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम देकर व्यापारियों में दहशत फैलाने का प्रयास किया था जिसके विरोध में रविवार को दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर प्रदर्शन किया। सूचना पर सहयोगियों के साथ पहुंचे कपिलदेव वर्मा ने आक्रोशित दुकानदारों को समझते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष से अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा। अराजकतत्वों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दिया।
व्यापारियों का उत्पीड़न कदापि बर्दास्त नहीं : कपिलदेव वर्मा
