कानपुर (रिपोर्ट: केशव तिवारी) कानपुर-बाइक चुराने के लिए न रात होने का इंतजार और न ही सन्नाटे का बस मास्टर की से लाक खोला और बाइक लेकर फरार थाना सीसामऊ पुलिस ने इस अंदाज में बाइक चुराने वाले दो अभियुक्तों को दबोच लिया है उनके पास से चोरी की बाइक और मास्टर की भी बरामद हुई है।
सीसामऊ पुलिस ने दोनों को लेनिन पार्क के पास पकड़ा है पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान रामखिलावन निवासी गांधीनगर और अभिषेक शुक्ला निवासी जवाहर नगर थाना सीसामऊ के रूप में हुई है पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि बाइक चुराने के लिए उन्होंने पीतल की मास्टर की बनवा रखी थी इससे किसी भी तरह की बाइक का लाक खुल सकता है दोनों के पास से एक मोटरसाइकिल जिसे इन्होंने शुक्रवार को ही भैरोघाट से चुराया था इनके पास दो पीतल की मास्टर की भी बरामद हुई है।


