ईंट से कूचकर दो दिन पहले हत्या करने वाला कलयुगी पुत्र गिरफ़्तार – जानिए कारण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अलीगंज पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई वृद्धा की हत्या का राजफाश करते हुए कलयुगी पुत्र को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। हत्या के अतिशीघ्र आवरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का उत्सावर्धन करए हुए 15 हज़ार का इनाम दिया गया। हत्यारे को प्रेस के सामने पेश करते हुए सोशल डिस्टेंटिंग का विशेष ख्याल रखा गया।
टाण्डा नगर व अलीगंज थानाक्षेत्र के तलवापार नई बस्ती में आरा मशीन के पास नाले पर रखी एक गुमटी में रहने वाली शायरुनिशाँ उर्फ नेताईन की हत्या दो दिन पूर्व हो गई थी जिस प्रकरण पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 94/20 पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 58 वर्षीय मृतिका के पुत्र मो. सलीम पुत्र अब्दुल हकीम ने ही अपनी माँ का ईंट के अद्धा से कूचकर हत्या किया था। श्री बहादुर ने बताया कि उसके पुत्र का कहना है कि विगत 06 वर्षों से मेराज पुत्र गूंगे उर्फ मुख्तार अहमद निवासी काजीपुरा से उसकी मां का अवैध संबंध था जिसकी वजह से पूरे समाज मे वो अपमानित होता था और कई बार जब अपनी मां को मना करने का प्रयास किया तो उसकी मां धमकी देते हुए कहती थी कि जमीन जायदाद सब मेराज के ना कर दूंगी जिससे नाराज़ होकर सलीम ने अपनी ही माँ को 23/24 मार्च की रात्रि 2:30 बजे ईंट के अद्धा से कूंच कर हत्या कर दिया था। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामचन्द्र सरोज, एसएसआई हीरालाल यादव, उप निरीक्षक मुन्नी लाल चौधरी, कांस्टेबल संतोष व सुनील यादव शामिल रहे। हत्याभियुक्त कलयुगी पुत्र को पत्रकारों के सामने पेश करते समय पुलिस ने सोशल डिस्टेंडिंग का पूरा ख्याल रहा जिसकी सराहना अभी हो रही है।

अन्य खबर

आगामी 08 अगस्त को होगा टांडा अधिवक्ता संघ का मतदान

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

error: Content is protected !!