अम्बेडकरनगर: शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के उद्देश्य से अराजकतत्वों द्वारा समय समय पर बाबा साहब की प्रतिमाओं को निशाना बना कर खंडित किया जा रहा है हालांकि स्थानीय व जिला प्रशासन को सक्रियता से नई प्रतिमाओं को स्थापित कर माहौल को खराब होने से बचा लिया जाता है।
ताज़ा मामला बसखारी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से मात्र थोड़ी दूरी पर स्थित महमूदपुर गाँव का है जहां अराजकतत्वों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। बाबा साहब की प्रतिमा खंडित होने की सूचना पर भारी भीड़ पहुंच कर आक्रोश प्रकट करने लगी। घटना स्थल पर जहां समाजसेवी मो.कलाम शाह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे वहीं जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम भी समर्थको के साथ पहुंच गए। बसखारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह यादव भी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। समाजसेवी मो.कलाम शाह व राजेन्द्र गौतम द्वारा स्थानीय लोगों को शांत कराते हुए अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया। थानाध्यक्ष जेपी सिंह यादव द्वारा त्वरित नई प्रतिमा स्थापित कराई गई। मौके पर सीओ भीटी व टाण्डा एसडीएम ने भी पहुंच कर नई प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।