मरजीना के पति, सास सहित नन्द व देवर के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर: टांडा नगर क्षेत्र के कश्मिरिया हत्थुशाह कब्रिस्तान में एक सप्ताह पूर्व दफन नवविवाहिता के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की मांग मृतिका की मां ने किया है। मृतिका के पति, सास सहित नन्द व देवर पर दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 356/24 पर बीएनएस की धारा 85 व 80(2) एवं डीपी एक्ट की धारा 3, 4 के तहत पति सिरताज पुत्र स्व.अली हुसैन, सास वकीला खातून, नन्द गुलफ्सा अंजुम, देवर सोनू उर्फ महताब आलम समस्त निवासीगण सकरावल पूरब गोठ टांडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा वादी हजरतुन निशाँ पत्नी स्व. नबी अहमद निवासी रसूलपुर मुबारकपुर कोतवाली टांडा ने बताया कि उनकी पुत्री मरजीना खातून का विवाह 08 मई 2022 में सिरताज पुत्र अली हुसैन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था और हस्बे औकात दान दहेज़ दिया गया था लेकिन विवाह के बाद से मरजीना के साथ मारपीट कर मोटर साइकिल की मांग की जाती रही और गत 20 अक्टूबर को मार पीट कर मरजीना को घर से भगा दिया गया लेकिन 28 अक्टूबर को समझाने बुझाने के बाद मरजीना को बिदा करा कर ले जाया गया और 31 अक्टूबर को फोन द्वारा सूचना दी गई कि मरजीना मर गई और उसे हत्थुशाह कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। मृतिका की मां पुत्री की अचानक मौत से बदहवास हो गई। मृतिका की मां की तहरीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।