अम्बेडकरनगर: शबे बारात पर कब्रिस्तान में पॉलीथिन में फूल लाने पर बागे उक्बा कब्रिस्तान कमेटी ने प्रतिबन्ध लगा दिया है तथा एसडीएम टांडा को ज्ञापन देकर कब्रिस्तान के बाहर पॉलीथिन में फूल बेचने पर रोक लगाने की मांग किया है।
मुबारकपुर में स्थित बागे उक्बा कब्रिस्तान कमेटी ने पर्यावरण प्रदूषण व गंदगी से बचाओ के लिए नई पहल करते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि कब्रिस्तान में पॉलीथिन में फूल आदि में लाया जाए। कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मो. शकील के नेतृत्व में टांडा उजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया गया है कि शबे बारात के अवसर पर कब्रिस्तान के बाहर पॉलीथीन में फूल बेचने पर रोक लगाई जाए जिससे गंदगी से बचाओ हो सके और साथ ही प्रदूषण से मुक्ति मिल सके। कमेटी के उप सचिव मो.ज़फर ने बताया कि कब्रिस्तान के अंदर पॉलिथीन में फूल आदि लाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन के अलावा कागज से बने लिफाफे में, अखबार में अथवा पत्ते के दोने में फूल लाया जा सकता है। पर्यावरण के प्रति सचेत कर प्रदूषण से मुक्ति के लिए की गया पहला का टांडा एसडीएम ने स्वागत करते हुए कब्रिस्तान कमेटी की सराहना भी किया। उक्त अवसर पर कब्रिस्तान कमेटी के आडिटर खालिद मियां, नूरुद्दीन, शाहबाज़ आलम, मो.जमील चिश्ती, नदीम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।