WhatsApp Icon

जुलूसे मोहम्मदी टाण्डा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मरकज़ ने विभिन्न अंजुमनों के साथ किया बैठक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टाण्डा में निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मरकज़ अंजुमन (केंद्रीय महासमिति) लगातार जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों के साथ बैठक कर वार्ता करती नज़र आ रही है।


मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा द्वारा रविवार को जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों के जिम्मेदारों के साथ जामा मस्जिद में बैठक किया और सर्वसम्मति से तय किया गया कि जो अंजुमन डीजे लेकर आएगी उसे बिना डीजे वाली अंजुमनों के पीछे रखा जाएगा तथा जुलूस में अदब का खास ख्याल रखा जाएगा। मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के अध्यक्ष मो.आरिफ खान व जरनल सेक्रेटरी फजले रब अंसारी ने संयुक्त रूप से जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होने वाली अंजुमनों व स्थानीय सम्भ्रांत लोगों से अपील किया है कि आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्ल. की विलादत मुबारक के मौके पर जुलूस में अदब बनाएं रखें और विवादित नारा कदापि ना लगाएं जिससे शहर व देश मे शांति बनी रहे।

जुलूसे मोहम्मदी टाण्डा में शामिल होने वाली अंजुमनों का नाम 

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!