अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टाण्डा में निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मरकज़ अंजुमन (केंद्रीय महासमिति) लगातार जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों के साथ बैठक कर वार्ता करती नज़र आ रही है।
मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा द्वारा रविवार को जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों के जिम्मेदारों के साथ जामा मस्जिद में बैठक किया और सर्वसम्मति से तय किया गया कि जो अंजुमन डीजे लेकर आएगी उसे बिना डीजे वाली अंजुमनों के पीछे रखा जाएगा तथा जुलूस में अदब का खास ख्याल रखा जाएगा।

