अम्बेडकरनगर: इस्लाम धर्म के अंतिम ईश्वरीय संदेशवाहक हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर जुलूसे मोहम्मदी निकलने की संभावना को लेकर दिनभर पुलिस व प्रधसनिक अमला हलकान रहा। पुलिस महानिरीक्षक ने जहां घंटों कैम्प किया था वहीं पुलिस कप्तान, एडिशनल एसपी, एसडीएम व सीओ पदमार्च कर क्षेत्र का जायजा लेते रहे।
औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब की विलादत (जन्मोत्सव) के अवसर पर शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी निकलने की संभावना को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला काफी सतर्क रहा। नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।नगर क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा डीजे लेकर जुलूस निकालने का प्रयास होने के बाद अलीगंज पुलिस ने पिकअप पर लदे डीजे को अपने कब्जे में ले लिया। टाण्डा नगर में अचानक पहुंचे आई जी डॉक्टर संजीव कुमार ने कई घण्टा टाण्डा कोतवाली में कैम्प किया। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस कप्तान अवनीश कुमार मिश्रा भी टाण्डा में भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे।
उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार नगर क्षेत्र पदमार्च करने के साथ घंटों ताज तिराहा पर कैप्म किए हुए थे। कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय अस्वस्थ होने के बावजूद तथा अलीगंज थानाध्यक्ष दयानन्द मित्रा मय पुलिस बल के क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। आपको बताते चलेंकि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष मरकज अंजुमन (केंद्रीय समिति) गुलामाने मुस्तफा के नेतृत्व में ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाता रहा लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के कारण केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान प्रशासनिक वार्ता के बाद जुलूस स्थगित कर दिया था लेकिन चन्द किशोरों द्वारा जुलूस निकालने का प्रयास किया गया हालांकि पुलिस द्वारा वीडियों रिकार्डिंग करते ही भीड़ तीतर बितर हो गई। नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर डीजे बजाया जा रहा है तथा कई गलियों व चन्द प्रमुख स्थानों सहित मदरसों व मस्जिदों को खूबसूरत अंदाज़ में सजाया गया है।
जुलूसे मोहम्मदी निकलने की संभावना से दिन भर हलकान रहा पुलिस प्रशासन – आईजी ने किया कैम्प


