पैगम्बर साहब के जन्मोत्सव पर घरों व मस्जिदों को सजाने की अपील
अम्बेडकरनगर: प्राचीन औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में निकलने वाला एतोहसिक जुलूसे मोहम्मदी को पीस कमेटी की बैठक के बाद कोविड 19 के कारण स्थगित कर दिया गया है।
उक्त जानकारी मरकज़ी अंजुमन (केंद्रीय समिति) गुलामाने मुस्तफा के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान ने कहा कि कोविड 19 के कारण इस वर्ष ऐतिहासिक जुलूसे मुहम्मदी नहीं निकाला जाएगा। आपको बताते चलेंकि गत वर्ष बाबरी मस्ज़िद रामजन्म भूमि प्रकरण पर फैसला आने के कारण जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला गया था। टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में टाण्डा तहसील सभागार में नगर क्षेत्र के संभान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीओ श्री सन्तोष ने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन की कापी देते हुए कहा कि 09 अक्टूबर को मुख्य सचिव द्वारा जारी गाइड लाइन में स्पष्ट निर्देश है कि आगमी 20 नवंबर तक सभी पर्वों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कोई कार्यक्रम नहीं होना है और ना ही किसी भी तरह का कोई जुलूस निकाला जा सकता है। शांति कमेटी की बैठक में संख्या कम होने से सीओ टाण्डा काफी नाराज दिखाई दिए और मौजूद प्रभारी निरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना अलीगंज थानाध्यक्ष दयानन्द मित्रा को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की गाइड लाइन सभी अंजुमनों के पदाधिकारियों व आमजनों तक पहुंचाई जाए। मरकज़ी अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के सेक्रेटरी फजले रब अंसारी ने अपील किया कि अपने घरों, मस्जिदों व मदरसों की सजावट कर खुशियां मनाएं उन्होंने कहा कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किसी सार्वजनिक स्थानों, सड़क के किनारों पर सजावट आदि ना करें। बैठक में मुख्य रूप से आरिफ खान, फजले रब अंसारी, कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, खालिद मियां, मौलाना तनवीर अहमद, शकील अंसारी, ज़ाहिद छोटू, अशरफ शेखपुरा, अशरफ लाल बाल आदि शामिल रहे।


