अम्बेडकरनगर: जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताते हुए फुल सपोर्ट किया है इसलिए भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का नैतिक अधिकार ही नहीं है लेकिन सत्ता की हनक से जनपद की सर्वोच्च कुर्सी पर भाजपा कब्जा करना चाहती है लेकिन जिला पंचायत सदस्यों पर भरोसा है कि वो सपा समर्थित प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बना कर सत्ता पक्ष को मुंह तोड़ जवाब देंगे।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने सूचना न्यूज़ टीम के एडिटर आलम खान से वार्ता करते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता ने सपा के दो दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्यों को जिताने का काम करके ये साबित कर दिया है कि जनपद में सपा का ही दबदबा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सत्ता की हनक से जनपद की प्रथम कुर्सी पर कब्जा करने का सपना देख रही है जिसे नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य चकनाचूर कर देंगे।
आपको बताते चलेंकि आगमी 03 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का मतदान होना है और उसी दिन मतगणना भी होनी है। जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री 25 जून को प्रातः 11 बजे से 02 बजे के मध्य होगा जबकि नामांकन व जांच 26 जून को होगा और नाम वापसी 29 जून को लिया जा सकता है। उक्त प्रक्रिया जिला कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 02 में सम्पन्न होगी। आगामी 03 जुलाई को मतदान व मतगणना कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष संख्या 06 में होगी। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी घोषित कर दिया है और उनको सभी कार्यों की ज़िम्मेदारी सौंप दिया है।
बहरहाल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सपा जिला महासचिव ने सत्ता पक्ष पर नम्बर न होने पर भी चुनाव लड़ने की तैयारी करने का दावा किया है। सपा ने अजीत यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है जबकि समाचार लिखे जाने तक अन्य राजनीतिक दलों ने अपना पत्ता नहीं खोला है।
नम्बर ना होने के कारण भाजपा का नैतिक अधिकार ही नहीं है जिपअ का चुनाव लड़ना – मुजीब सोनू
