अम्बेडकरनगर: बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के द्वारा हाथरस, आजमगढ़, भदोही आदि स्थानों पर हुए गैंगरेप के विरोध में तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विरोध में घोषित चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत आखिरी चरण में शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन जनपद मुख्यालय में किया गया । इस जेल भरो आंदोलन को बहुजन मुक्ति पार्टी सहित अन्य तमाम सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया जिससे कुल 143 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी सीओ सिटी को दिया। जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला सह संयोजक जियालाल चट्टान कर रहे थे। ज्ञात हो कि बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा इससे पहले प्रथम चरण के अंतर्गत 3 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया दूसरे चरण में 8 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन तीसरे चरण 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति रैली प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था। बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता मनीषा बाल्मीकि के दोषियों को तत्काल फांसी देते हुए उसके परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता एवं एक सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही साथ रेपिस्टों के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए तथा पिछले 14 सितंबर को किसानों के विरोध में केंद्र सरकार के 3 अध्यादेशों के खिलाफ राष्ट्रीय किसान मोर्चा के माध्यम से देशव्यापी आंदोलन किया गया था। इस आंदोलन में संत कबीर नगर, बाराबंकी प्रतापगढ़, इटावा सहित कुछ जिलों में किसानों के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। किसानों के ऊपर दर्ज किए गए इन फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए उपरोक्त मांगों पर कार्रवाई ना होने की दशा में बहुजन क्रांति मोर्चा भारत बंद करने के लिए बाध्य होगा। इस जेल भरो आंदोलन में जितेंद्र राजभर, ओपी निगम, लालजी गौतम, इंजीनियर अभिषेक रमन, विकास सक्सेना, बुद्ध प्रिय पासवान, रमाशंकर, सुभाष मौर्य, बंसीलाल, मान तिलक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जेल भेज आंदोलन के तहत दी गिरफ्तारी


