अम्बेडकरनगर: पतियों की लंबी आयु के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख कर ईश्वर से मनोकामनाएं मांगती हैं और इसी विश्वास के साथ बेवाना बिजली उप केंद्र पर तैनात अवर अभियंता मनोज कुमार वर्मा की पत्नी ने भी आज करवा चौथ का व्रत रखा हुआ था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। बिजली विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार वर्मा बुधवार की घर जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन दोपहर में कुछ सामान लेने के लिए अकबरपुर हाइडिल के आवासीय परिसर से निकल कर सड़क पार कर रहे थे कि पीछे से एक बोलोरो ने टक्कर मार दिया जिसमें मनोज की दर्दनाक मौत हो गई। मनोज की आकस्मिक मृत्यु से जहां बिजली विभाग में मातम छा गया वहीं उनके परिजनों में भी कोहराम मच गया।
करवा चौथ का व्रत रख कर इंतेज़ार करती रही जेई की पत्नी लेकिन–


