अम्बेडकरनगर: इस्लाम धर्म के अन्तिम सन्देष्टा पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर बुनकर नगरी टाण्डा में प्रतिवर्ष निकलने वाला ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी को कोविड 19 की महामारी के कारण ना निकालने का फैसला सर्वसहमति से किया गया है।
उक्त जानकारी केंद्रीय समिति मरकज़ी अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान ने देते हए बताया कि बुधवार को टाण्डा तहसील सभागार में पीस कमेटी की पुनः बैठक आहुति की गई थी जिसमें उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक , पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार व कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के समक्ष जुलूस ए मोहम्मदी निकालने की मांग की गई लेकिन शासन द्वारा जारी कोविड 19 की गाइड लाइन को देखते हुए जुलूस की अनुमति नहीं मिल सकी है जिसके कारण इस वर्ष जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकलने वाला ऐतिहासिक जुलूसे मुहम्मदी नहीं निकाला जाएगा। श्री आरिफ ने क्षेत्र वासियों से अपील किया कि सर्वश्रेष्ठ हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर अपने घरों, मस्जिदों व मदरसों को सजाएं तथा गरीबों की मदद कर जश्न ए विलादत (जन्म) मनाएं।
पीस कमेटी की बैठक में तय हुआ जुलूस-ए-मोहम्मद ना निकालने का फैसला


