अम्बेडकरनगर: इस्लाम धर्म के अंतिम सन्देष्टा हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के जन्मोत्सव पर टाण्डा में निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूस की तैयारियां जोरों पर जारी है हालांकि बसखारी में निकलने वाले जुलूस को कोविड 19 प्रोटोकाल के कारण स्थगित कर दिया गया है।
टाण्डा नगर में मरकज़ी अंजुमन (केंद्रीय समिति) गुलामाने मुस्तफा के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष जश्ने 12 रबी अव्वल का ऐतिहासिक जुलूस निकाला जाता है। आगमी वर्ष 30 अक्टूबर को जुलूस निकालने के लिए मरकजी अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में सैय्यद कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, फजले रब अंसारी ने उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को सात सूत्रीय ज्ञापन देते हुए मांग किया कि जुलूस के लिए कोविड 19 की गाइड लाइन जारी करें। ज्ञापन के माध्यम से नगर क्षेत्र में साफ सफाई व जुलूस मार्ग पर सड़कों के गड्डों को सही करने की मांग की गई है।
दूसरी तरफ विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा के सरपरस्त आला सज्जादानशीन मौलाना सैय्यद शाह फखरुद्दीन अशरफ के पैतृक आवास बसखारी से अंजुमन अशरफिया सीरत कमेटी के नेतृत्व में निकलने वाला ऐतिहासिक जुलूस को कोविड 19 संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है। उक्त जानकारी अंजुमन अशरफिया सीरत कमेटी के सचिव सैय्यद खलीक अशरफ़ ने देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ के निर्देश पर देश हित में जुलूस 12 रबी अव्वल को स्थगित कर दिया गया है।
बहरहाल जश्न ए 12 रबी अव्वल पर टाण्डा में निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूस की तैयारियां शुरू हो चुकी है जबकि बसखारी के ऐतिहासिक जुलूस 12 रबी अव्वल को कोविड 19 के कारण स्थगित कर दिया गया है।
जश्ने बारह रबी अव्वल का जुलूस निकालने की तैयारी शुरू – ज्ञापन


