WhatsApp Icon

आपसी सहमति के बाद जल जीवन मिशन ने कर्बला भूमि पर पाइप बिछाने का काम शुरू, विवाद के कारण बन्द था काम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को शासन प्रशासन जहां जल्द से जल्द पूरा कराने में जुटा है वहीं जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों द्वारा बिना प्रधान की मौजूदगी के किया गया गलत सर्वे बाधा पैदा कर रहा है। टाण्डा तहसील व अलीगंज थाना क्षेत्र के बहुप्रसिद्ध गाँव दहियावर में भी जल जीवन मिशन के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।

बिना स्थानीय लोगों व प्रधान से संपर्क किये ही कागजों में सर्वे कर पाइप लाइन बिछाने की ब्लू प्रिंट तैयार कर ली गई जिसे भूमिधर, कर्बला व कब्रिस्तान की भूमि से होकर पास कर दिया गया। चन्द माह पूर्व जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य बन्द करवा दिया। नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा गत दिनों जल जीवन मिशन के अधिकारियों को फटकार लगाई हुए जनपद में शासन की उक्त महत्वाकांक्षी योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया जिसके बाद जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने दहियावर के ग्रामीणों से मदद मांगी गई। जिसमें भूमिधरो के साथ कर्बला व कब्रिस्तान पक्ष भी शामिल था। मंगलवार को राजस्व विभाग, मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज एसआई रवीश कुमार, जल जीवन मिशन के अधिकारियों व गाँव के भूमिधर हिन्दू मुस्लिम पक्षों के बीच पंचायत हुई जिसमें सभी के बीच सहमति बनी की गाँव के विकास के लिए कर्बला कब्रिस्तान से पानी की पाइप लाइन को जाने दिया जाए लेकिन उस पर कोई रास्ता ना बने। मौके पर राजस्व विभाग टीम ने भी स्पष्ट किया कि कर्बला कब्रिस्तान की भूमि पर कोई भी रास्ता अभिलेखों में नहीं है। मुस्लिम पक्ष का एक गुट अंतिम समय में भी पाइप लाइन बिछाने का विरोध कर रहा है लेकिन गाँव की खुशहाली के लिए अधिकांश लोगों ने सहमति प्रदान कर दिया जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से पाइप बिछाने के लिए गड्डा खोदने का काम भी शुरू कर दिया गया। मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी एसआई रवीश कुमार ने बताया कि गांव में पूरी तरह से शांति का माहौल है और गाँव की तरक्की के लिए राजस्व विभाग, जल जीवन मिशन व सभी ग्रामीणों ने लिखित समझौता कर अच्छा संदेश दिया है जो सरहानीय है। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान सविता देवी, प्रधानपति दयाशंकर, ज़ाहिद अब्बास, शम्सुल हसन, सै.मुदस्सिर अब्बास, मो.बादशाह, मजहर अब्बास, अमरजीत वर्मा, राजितराम, उमाशंकर, राम प्रसाद, मस्तराम, हनुमान प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

लीची दिलाने के बहाने मासूम बच्ची के साथ हैवियत करने वाला गिरफ्तार

महामाया मेडिकल कॉलेज के नए प्रिंसिपल होंगे डॉ मुकेश यादव

जिला अस्पताल का हाल बेहाल, सदर विधायक व डीएम के हस्तक्षेप पर पहुंची इमरजेंसी पर तैनात महिला डॉक्टर, ज़ेब में इस्तीफा लेकर चलने की धमकी

error: Content is protected !!