अम्बेडकरनगर: भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को शासन प्रशासन जहां जल्द से जल्द पूरा कराने में जुटा है वहीं जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों द्वारा बिना प्रधान की मौजूदगी के किया गया गलत सर्वे बाधा पैदा कर रहा है। टाण्डा तहसील व अलीगंज थाना क्षेत्र के बहुप्रसिद्ध गाँव दहियावर में भी जल जीवन मिशन के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।
बिना स्थानीय लोगों व प्रधान से संपर्क किये ही कागजों में सर्वे कर पाइप लाइन बिछाने की ब्लू प्रिंट तैयार कर ली गई जिसे भूमिधर, कर्बला व कब्रिस्तान की भूमि से होकर पास कर दिया गया। चन्द माह पूर्व जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य बन्द करवा दिया। नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा गत दिनों जल जीवन मिशन के अधिकारियों को फटकार लगाई हुए जनपद में शासन की उक्त महत्वाकांक्षी योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया जिसके बाद जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने दहियावर के ग्रामीणों से मदद मांगी गई। जिसमें भूमिधरो के साथ कर्बला व कब्रिस्तान पक्ष भी शामिल था। मंगलवार को राजस्व विभाग, मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज एसआई रवीश कुमार, जल जीवन मिशन के अधिकारियों व गाँव के भूमिधर हिन्दू मुस्लिम पक्षों के बीच पंचायत हुई जिसमें सभी के बीच सहमति बनी की गाँव के विकास के लिए कर्बला कब्रिस्तान से पानी की पाइप लाइन को जाने दिया जाए लेकिन उस पर कोई रास्ता ना बने।