WhatsApp Icon

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने त्यौहार के मद्देनज़र दिया कई दिशा निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जनपद पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार ने आगामी त्यौहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एव सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा गोष्ठी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन में सलामी दी गई। ततपश्चात् पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग बढ़ाई जाए तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। श्री प्रवीण ने जनप्रतिनिधियों व समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से आपसी समन्वय बनाए रखने एवं शांति सद्भाव के संदेश का प्रचार-प्रसार करने की अपील किया।


प्रवीण कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रूप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु वाँछित अभुक्ततों की गिरफ्तारी हेतु सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हत्या, लूट आदि जघन्य अपराधों के अपराधियों को विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अन्य खबर

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

error: Content is protected !!