हरदोई (रिपोर्ट: मोहम्मद असअद) बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोइली पुरवा गांव में गत पिछले दिनों खून से लथपथ शव आम के बाग से बरामद हुआ था पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी कई टीमों के द्वारा घटना की गहनता से पड़ताल चल रही थी जिसका सफल अनावरण बघौली पुलिस ने करते हुए दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि ग्राम कोइली पुरवा निवासी मृतक रामू 55 वर्ष शुक्रवार की रात में सिर कूच कर हत्या कर आम के बाग में पयार से ढक दिया था जिसमें मृतक की पत्नी रानी ने पुराने मुकदमे की रंजिश चलते मुकेश, धीरज, मुनीम पर हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी उधर ग्रामीणों का कहना है कि मृतक घर मे सब्जी देने के बाद लालाराम निवासी बरखेरवा व शम्भू निवासी परनुवा साथ टहलते हुए देखे गए थे उसके बाद से घर वापस नही आये सुबह खून से लथपथ शव आम के बगीचे से बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमों का गठन पुलिस के द्वारा किया गया जिसका सफल अनावरण करते हुए हत्या अभियुक्त शंभू दयाल पुत्र होरी लाल निवासी परनुवा मजरा अठौवा तथा लाला पुत्र शिवचरण निवासी बरखेरवा को मुखबिर की सूचना पर समरेहटा पुल से संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मामूली गाली गलौज के बाद आम के बाग में कटे हुए भूखे पर मर्तक रामू को पटक कर मार डाला पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
वृद्ध की सिर कूचकर हत्या के मामले में बघौली पुलिस ने खुलासा कर दो अभियुक्त को भेजा जेल
