WhatsApp Icon

टाण्डा पहुंचे महाराज ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर डीएम एसपी को दी 15 दिन की छुट्टी – तहसील व थाना पर मिलेगी 50% की छूट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान – विशेष होली सांस्करण) जनपद के नवागत जिलाधिकारी व पुराने पुलिस कप्तान को 15 दिनों का अवकाश दिया गया है। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर उक्त उपहार स्वयं योगी जी द्वारा तांडे के जुलूस भ्रमण में शामिल होने के दौरान दिया गया है। श्री योगी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि आगमी 15 दिनों तक जनपद की सातों तहसील व 42 पुलिस थानों को भी बंद रखा जाएगा जबकि सभी दुकानों को 40 दिन बन्द रखने का ढीला निर्देश दिया गया है और साथ ही साथ सभी तहसीलों व थानों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। पेट्रोल व डीजल में 45 प्रतिशत व शराब में 60 प्रतिशत छूट दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि होली में अधिक भंग के सेवन के कारण अहम फैसला हुआ है।
बताते चलेंकि परम्परानुसार टाण्डा नगर में होली जुलूस निकाला गया जिसमें घर से निकाले गए सभी लोगों ने भाग लिया। जज बनने से एक कदम पहले रुक गए अजय ने सभी का दिल चीर कर स्वागत किया। तांडे के होली जुलूस श्याम बाबू के चहरे पर ही बल्कि पूरी बदन पर रंग लगाया गया था। डीएम एसपी को छुट्टी मिलने के कारण अपर जिलाधिकारी व एडिशनल एसपी ड्रोन पर बैठकर जिले के निरीक्षण करने का किया फैसला।
तांडे के नेताओं को लंदन बुलाने का प्र्रस्ताव पास हुआ है जिसकी व्यवस्थ एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है। नैपुरा के एकता मैदान में दीपिका पादुकोण के साथ सलमान खान डांस पार्टी में शामिल होने की मंजूरी प्रदान कर दिया है लेकिन तारीख का एलान नहीं हो सका है जिसके लगातार सूचना न्यूज़ पढ़ते रहें।
दिनेश काला चश्मा पहने हुए थे और चेहरे पर सेहरा लगाने वाले को पहचान नहीं जा सका। टाण्डा कोतवाल अमित की आधी वर्दी पर रंग था जबकि अलीगंज थाना प्रभारी विजेंद्र काफी हद तक बच गुए थे और सीओ संतोष पर तो रंग चढा ही नहीं था। तांडे के एसडीएम दीपक सफेद शर्ट में नौजवानों की जान ले रहे थे। परम्परानुसार भांग की मस्ती में खबर लिखी गई है जिसकी घिसियावन, रामजीत, रघुनाथ, आनंद, रमेश, आलोक, सतीश, दशरथ, अनुराग, राकेश, संजीव, अनूप, अखिल, अंकुर आदि ने सराहना करते हुए पुनः भांग पार्टी मांगी है। बुरा ना मानो होली है और मान भी जाओगे तो अजय वकील का क्या कर लोगे।

अन्य खबर

भारतीय सेना के सम्मान में कल निकलेगी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा : अनुपम शुक्ला

सपा नेता के अंतिम संस्कार से पूर्व परिजनों व ग्रामीणों का हंगामा, कठोर कार्यवाही का आश्वासन

श्रीमती रेनू बनी टाण्डा की पहली महिला एसडीएम, कई एसडीएम के कार्यक्षेत्रों में बदलाव

error: Content is protected !!