WhatsApp Icon

जुलूसे मोहम्मदी टाण्डा में शानदार प्रदर्शन कर पहला इनाम पाने वाली अंजुमन द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ल. की विलादत (जन्म) जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर टांडा में निकलने वाले एतोहसिक जुलूसे मोहम्मदी में अदब का शानदार प्रदर्शन करने वाली अंजुमन हिदायतुल इस्लाम को मरकज़ (केंद्रीय) अंजुमन गुलामाने मुस्तफा द्वारा पहला इनाम दिया गया था। पहला इनाम पाने वाली अंजुमन हिदायतुल इस्लाम सकरावल द्वारा रविवार रात्रि में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर धन्यवाद ज्ञापित किया था।

सकरावल स्थित मौलाना मोहतसिम बिल्ला के आवास के पास विशेष व्यंजन (खीचड़ा) का भव्य लंगर भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
अंजुमन हिदायतुल इस्लाम मोहल्लाह सकरावल पश्चिम चमनगंज टांडा के सरपरस्त मो.जावेद, मो. शाहे आलम, मो.शाहिद, आफताब अहमद, मो.साकिब, मो.रिजवान आदि ने मेहमानों का बढ़चढ़ कर स्वागत किया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से अदारे सरैय्या के मौलाना फैय्याजुद्दीन, मौलाना अकील, मौलाना अज़हर मंजरी, मरकज अंजुमन के सेक्रेटरी फ़ज़ले रब अंसारी, शाहबाज़ गांधी, आलम खान आदि मौजूद रहे। अंजुमन हिदायतुल इस्लाम द्वारा डीजे का प्रयोग नहीं किया गया था तथा ठेला पर लगे पारंपरिक साउंड को काफी रोचक ढंग से सजया गया था और अंजुमन के सभी सदय एक तरह की ड्रेस व टोपी पहन कर जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुए थे जिसकी नगर क्षेत्र में खूब सराहना हुई थी।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!