WhatsApp Icon

भय के माहौल में जीने पर विवश है स्वर्गीय हबीबुर्रहमान का परिवार

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: हँसवर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हकीम हबीबुर्रहमान उर्फ पहाड़ी हत्याकाण्ड में पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध नज़र आ रही है। मृतक के परिवार को लगातार जान से समाप्त करने की धमकियां मिल रही है और पुलिस मात्र मुकदमा पर मुक़दमा लिखने में व्यस्त है जबकि कई हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
आपको बताते चलेंकि हँसवर थानाक्षेत्र के प्रसिद्ध हकीम हबीबुर्रहमान उर्फ पहाड़ी की 24 जुलाई की सुबह 7:30 बजे धारदार हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया गया था और बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बड़े आराम से फरार होने में सफल हो गए थे जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई थी। उक्त प्रकरण में मृतक के पुत्र आफताब हुसैन उर्फ चांद की तहरीर पर हँसवर पुलिस ने मोहम्मद शादाब, मोहम्मद फारूक, अब्दुल रऊफ, अब्दुल्लाह, मोहम्मद मदनी, मोहम्मद मारूफ, अब्दुर्रहमान उर्फ मंसूर के खिलाफ 24 जुलाई को ही अपराध संख्या 127/20 पर आईपीसी की धार 302 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। उक्त घटना में पुलिस ने 25 जुलाई को दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा संख्या 129/20 पर धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया था तथा 26 जुलाई को शादाब के खिलाफ मुकदमा संख्या 132/20 पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत व 26 जुलाई को ही मुकदमा संख्या 133/20 पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मोहम्मद मशरूफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और 27 जुलाई को शादाब व मारूफ पर मुकदमा संख्या 131/20 पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस हत्यारोपियों व साजिशकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा पर मुकदमा दर्ज कर रही थी और आरोपी मृतक के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते रहे। मृतक हकीम पहाड़ी के पुत्र को व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी उनके पिता की तरह काट डालने की धमकी मिली तो हँसवर पुलिस ने पुनः 14 अक्टूबर को एनसीआर संख्या 28/20 पर धारा 507 के तहत अब्दुल रऊफ पर मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर लिया। हकीम हबीबुर्रहमान का परिवार एक तरफ अपने घर के सरपरस्त को खोने का गम मना रहा है और दूसरी तरफ खुलेआम घूम रहे आरोपियों द्वारा पूरे परिवार को समाप्त करने की धमकी दी जा रही है। परिजनों द्वारा शिकायत पर शिकायत की जा रही है लेकिन हँसवर पुलिस पीड़ित परिवार की चीख को सुनने में असमर्थ नमज़र आते हुए आरोपियों को बचाने की मुद्रा में खड़ी है। पीड़ित आफताब हुसैन ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस कप्तान से भी गोहार लगाई है लेकिन उसकी आवाज़ नक्कार खाने में दब कर रह गई। पीड़ित आफताब ने पुनः न्याय को गोहार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने एवं पूरे परिवार की सुरक्षा करने की मांग किया है। पुलिस ने हबीबुर्रहमान हत्याकांड के नामजद आरोपी शादाब व मशरूफ को ही सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिदके कारण मृतक का परिवार भय के माहौल में जीनव बिताने पर मजबूर हैं।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.