अम्बेडकरनगर: जीपीएलडी पब्लिक स्कूल रफीगंज में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ। 25वें जिला सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरीफ मसूदी ने किया जब कि संचालन आयोजक नियाज तौहीद सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र व जीपीएलडी पब्लिक स्कूल के संस्थापक गिरिजा प्रसाद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा ने कहा कि आज हमारे देश का पत्रकार सही दिशा देने का कार्य कर रहा। आज अगर हमारे देश में कोई और कहीं भी पीड़ित है उसकी मदद करने में हमारे पत्रकार बंधुओं की अहम भूमिका होती।साथ ही पत्रकार समाज का आईना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी कटका विजय प्रताप तिवारी ने कहा कि पत्रकार और पुलिस एक दूसरे के पूरक हैं ठाकुरदीन पाठक महिला महाविद्यालय सैदही के प्रबंधक आलोक पाठक व जिला उपाध्यक्ष हरीराम तिवारी ने पत्रकारों को पीट पत्रकारिता से दूर रहने की सलाह दी।सम्मेलन में बांसुरी वादक व कवि मुकेश प्रजापित मधुर की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही प्रबंधक दीप नारायण मिश्र ,श्याम शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व मे जिलाध्यक्ष शरीफ मसूदी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
पीड़ितों को न्याय दिलाने में पत्रकारों की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण – बग्गा


