अम्बेडकरनगर: आगामी 08 दिसंबर को ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेले का भव्य उद्घाटन किया जाएगा, यह मेला लगभग एक माह तक चलता रहेगा।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने देतव हुए बताया कि इस मेला में जनपद तथा आसपास के कई जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, कुछ प्रमुख तिथियों में यहां श्रद्धालुओं के आने की संख्या कई लाख तक पहुंच जाती है। इस प्रसिद्ध एतिहासिक मेले को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित किए जाने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि गोविंद साहब मेला एक पौराणिक एवं ऐतिहासिक मेला है इसकी महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए इसे प्रांतीयकृत मेला का दर्जा शीघ्र ही प्राप्त होगा जिसके लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार अंबेडकरनगर के विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों यथा श्रवण क्षेत्र धाम व शिव बाबा धाम में धार्मिक पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्य प्रगति पर है इसी प्रकार गोविंद साहब में भी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्व स्तरीय पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसी के दृष्टि गत इस मेले को प्रांतीयकृत मेला का दर्जा दिलाए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है इस मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया जा चुका है। अतिशीघ्र गोविंद साहब मेले को राजकीय मेले का दर्जा मिलने की संभावना है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मेलार्थियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने मेला के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रकाश की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया साथ ही संपूर्ण मेला क्षेत्र में ढीले विद्युत तारों व खंभों को ठीक करने तथा विद्युत सुरक्षा के मानक को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु प्रयाप्त पानी के टैंकर लगाने, आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने आदि सहित मेला क्षेत्र एवं टॉयलेट आदि की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में अभी से ही एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराने की कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेलार्थियों के यातायात एवं आवागमन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने, मेलार्थियों के वाहनों की पार्किंग की बेहतर एवं सुगम व्यवस्था करने तथा वाहन पार्किंग का निश्चित दर भी निर्धारित करने के निर्देश दिए। मुख्य मार्ग से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए आवश्यकतानुसार ई रिक्शा का संचालन कराने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों के संचालन हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए। ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। संपूर्ण मेले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में किसी भी प्रकार का मिलावटी खाद्य पदार्थ ना बिकने पाए। दुकानदार अपने दुकानों में विद्युत सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षाओं का विशेष ध्यान रखें। सभी दुकानदार खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई पर स्वयं भी विशेष ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारी स्थानीय निवासियों से समन्वय स्थापित कर मेला में आने वाले लोगों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करें समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण करें, कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेला क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की मय एंबुलेंस एक टीम लगाने तथा एंटी स्नैक बेनम व सभी आवश्यक दबावों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। दुकानदारों को दुकानों को लगाने आदि से संबंधित अनुमति में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसके लिए उन्होंने मेला क्षेत्र में ही सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा 5 दिसंबर से उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पवित्र सरोवर की साफ सफाई के कार्य को बेहतर ढंग से करने के साथ ही महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम को बनाने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में चल रहे समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस भव्य मेले में इस बार कई एलईडी बैन भी लगाई जाएगी। शासन की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखने का इंतजाम किया जा रहा है,उनके रहने के लिए व्यवस्था, स्नान करने की व्यवस्था, चेंजिंग रूम व्यवस्था ,लाइट व्यवस्था, साफ सफाई, टॉयलेट व्यवस्था तथा आदि व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखा जाएगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी इसी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। मेला क्षेत्र में जगह-जगह वॉच टावर बनाए जाएंगे जहां से निगरानी की जाएगी। उन्होंने मेला में लगने वाले झूलों के संचालकों को सुरक्षा के सभी मानकों का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी तथा उत्तरी), उप जिलाधिकारी आलापुर,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।