WhatsApp Icon

अंतर्जनपदीय गोतस्करों का हौसला बुलन्द लेकिन पुलिस ने भी सिखाया सबक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जनपदीय पुलिस द्वारा गोतस्करों पर शिकंजा कसने के काम जारी है। राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा गोवध के अन्तर्जनपदीय तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में दो को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गत दिनों विभिन्न थानों में आधा दर्जन गोतस्करों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया जा चुका है इसके बावजूद गोतस्करों का हौसला बुलंद है लेकिन पुलिस ने भी सबक सिखाना शुरू कर दिया है।

राजेसुल्तानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आवारा पशुओ गाय व साड़ को काटने के लिए पिकप पर लादने के लिए उस पर सवार गोतस्करों का एक ग्रुप मखनहा बार्डर से पदुमपुर की तरफ आ रहे है इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी मय पुलिस बल के द्वारा पदुमपुर पर बैरियर लगाकर रोड को ब्लाक किया गया और पिकप का इन्तजार किया गया तो मखनहा बार्डर आजमगढ़ से एक पिकप सफेद रंग की आती हुई दिखाई दी। पुलिस का दावा है कि पिकअप के नजदीक पहुंचने पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी द्वारा पिकअप को रूकने का इशारा किया गया तो पिकअप सवार व्यक्तियों द्वारा पिकप से पुलिस कर्मियों पर पथराव किया जाना लगा और बैरियर तोड़ कर पदुमपुर से राजेसुल्तानपुर की तरफ मुड़कर कम्हरिया की तरफ भागने लगे जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए क्षेत्र में रवाना द्वितीय मोबाइल प्रभारी एसआई अमरनाथ यादव को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया और पिकअप को रोकने के लिए रास्ता ब्लाक व एंबुश लगाने हेतु बताया गया और थानाध्यक्ष श्री विजय द्वारा मय हमराही के उस पिकअप का पिछा किया जाने लगा। बभनपुरा रोड़ पुल के पास द्वितीय मोबाइल मे लगे प्रभारी एसआई अमरनाथ यादव द्वारा अपने हमराही कर्मचारीयो की मदद से बभनपुरा पुल के पास रोड को ब्लाक कर पिकअप का इंन्तजार किया जा रहा था कि पिकअप जब बभनपुरा पुल पर पहुचीं तो आगे रास्ता ब्लाक व पुलिस की गाडी देखकर पुलिस टीम पर अबैध कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिये व ईट पत्थर चलाते हुए गाडी से उतरकर भागने लगे जिस पर थानाध्यक्ष व द्वितीय मोबाइल प्रभारी द्वारा बचाव में जवाबी फायरिंग की गयी तो दो अभियुक्तो के पैरो में घुटने के नीचे गोली लग गयी और वहीं गिर पड़े जिसे पुलिस कर्मियो द्वारा पकड़ लिया गया व तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस कर्मियो द्वारा हिकमत अमली से दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, सलमान उर्फ मन्नी पुत्र मोहसीन निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व मोहम्मद वसीम पुत्र इकबाल निवासी ग्राम मुरादाबाद जिला रोहतास प्रान्त बिहार शामिल हैं जिनके कब्जे से पिकअप, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!