अम्बेडकरनगर: दो दिन पूर्व जहांगीरगंज थानाक्षेत्र से रहस्यमय ढंग से लापता हुए दोनों छात्रों का पुलिस ने सुराग लगा कर प्रयागराज से सकुशल बरामद कर लिया है जिनकी वापसी कराई जा रही है।
बताते चलेंकि गत 19 सितंबर को जहांगीर गंज थानाक्षेत्र के नवागांव में संचालित ताहिरा पब्लिक स्कूल के कक्षा 06 में अध्यनरत 13 वर्षीय प्रखर पुत्र भास्कर व उसका साथी प्रियांशु विद्यालय जाने के लिए अलग अलग साइकिल से निकले थे लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे जिसके बाद परिजनों ने तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जहांगीर गंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर ऑपरेशन तलाश के तहत छात्रों की तलाश शुरू किया तो आरोपुर के पास दोनों छात्र सके ही साइकिल से जाते सीसीटीवी में नज़र आये।

रहस्यमय ढंग से लापता हुए दोनों छात्रों को लेकर जहांगीर गंज पुलिस काफी गंभीर थी कि इसी दौरान शनिवार को प्रयागराज जनपद के थाना शिवकुटी की चौकी गोबिंदपुर में दोनों छात्रों के होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर जनपदीय पुलिस द्वारा प्रयागराज पुलिस से संपर्क कर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया। गोबिंदपुर चौकी प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों बच्चों को अम्बेडकर नगर जनपद की पुलिस टीम के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है। जहांगीरगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक घनश्याम यादव के नेतृत्व में कंस्टेबल अभिषेक तिवारी व कांस्टेबल शोएब अख्तर दोनों छात्रों को लेकर वापस आ रहे हैं। छात्रों के सकुशल मिलने से जहां उनके परिजनों ने राहत की सांस लिया वहीं पुलिस प्रशासन को भी बड़ी तहत मिली है।