अम्बेडकरनगर: बसखारी थानाक्षेत्र में गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर सीओ सिटी पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर स्थित गायत्री मंदिर के निकट डढ़वा हरैय्या गाँव में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है। गोली लगने से राज यादव निवासी डड़वा घायल हो गया जिसे बसखारी सीएचसी पर लाया गया है जबकि घटना के समय हुई मारपीट में अंकुर उर्फ गोलू पुत्र सुभाष व एक अन्य भी घायल हो गए हैं।
डड़वा हरैय्या गाँव में अचानक गोली चलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य बसखारी सीएचसी पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। चर्चा है कि क्रिकेट मैच को लेकर एक पक्ष के कुछ लोग दूसरे पक्ष को मारने की नीयत से डड़वा में गायत्री मंदिर के पास पहुंचे थे जहां दोनों गुटों में मारपीट हुई और एक पक्ष द्वारा गोली चलाने से गाँव का राज यादव घायल हो गया जबकि मारपीट में दो अन्य लोग घायल हो गए। एक चर्चा के अनुसार नशे में बाइक चला रहे युवक से बहस होने के बाद गोली चली हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। बसखारी पुलिस ने दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है हालांकि उक्त प्रकरण में पुलिस कुछ भी बताने से किनारा कसती नज़र आ रही है और समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान भी नहीं जारी किया गया है।