WhatsApp Icon

अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों को तुड़वाकर भूला प्रशासन, खंडहर में रहने को मजबूर परिवार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: जलालपुर प्रशासन ने क्षेत्रवासियों को सुनहरे सपने दिखाकर उनके बसे-बसाए घरों को तोड़कर खंडहर में बदल दिया, लेकिन अब वादों पर अमल होता नजर नहीं आ रहा है। जलालपुर तहसील प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने जलालपुर–अकबरपुर मार्ग पर विभागीय भूमि पर अवैध कब्जा होने का हवाला देते हुए कई लोगों को महीनों पहले नोटिस जारी किया था। अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत 90 प्रतिशत घर ढहा दिए गए।


उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि खाली कराई गई भूमि पर सड़क के दोनों किनारों पर नाली निर्माण कराया जाएगा, बीच में डिवाइडर बनाकर आकर्षक पोल लगाए जाएंगे, बेकार हो चुके पोल हटाए जाएंगे और जमालपुर चौराहे का सौंदर्यीकरण करते हुए बीच में भव्य अशोक स्तंभ स्थापित किया जाएगा लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी वादों पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और खराब कर दी है। जिनके घर टूटे हैं, वे अब उसी मलबे में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन ने दबाव बनाकर घर गिरवाए, लेकिन अब मुंह मोड़ लिया है।

अन्य खबर

प्रेमिका के घर गए प्रेमी की लाठी डंडों से पीट कर हत्या, मुकदमा दर्ज

गगनभेदी नारों के साथ टाण्डा नगर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

पार्किंग स्टैण्ड के रूप में तब्दील हो गया है।महिला चिकित्सालय परिसर, मंत्री का निर्देश बेअसर

error: Content is protected !!