अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू (घाघरा) नदी ख़तरे के निशान को पार कर बहने लगी है। सतर्कता बरत रहे टांडा तहसील प्रशासन ने तत्काल बाढ़ राहत शिविर औसनपुर को क्रियाशील कर दिया है। एसडीएम व तहसीलदार ने नदी किनारे के क्षेत्रों का निरीक्षण कर क्षेत्रीय लेखपाल को कई दिशा निर्देश दिया।
सिंचाई खंड टांडा की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार प्रातः 08 बजे घाघरा नदी खतरे के निशान से 03 सेमी ऊपर बह रही है। उप जिलाधिकरी टांडा मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है।
फिलहाल अवसानपुर गाँव मे बाढ़ राहत शिविर को क्रियाशील कर दिया गया है।बताते चलेंकि कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे बसे आधा दर्जन से अधिक गाँव के प्रभावित होने की संभावना है।
बताते चलेंकि 84.56 मीटर पर घाघरा नदी का चेतावनी लेबल है और 85.56 मीटर पर खरतनाक लेबल है और मौके पर 85.59 मीटर पर घाघरा का जलस्तर चल रहा है जो खतरे के निशान से 03 सेमी अधिक है। ज्ञात रहे सन 2009 में घाघरा नदी का अधिकतम जलस्तर 86.89 मीटर पहुंच गया था जिसके कारण दर्जनों गाँव प्रभावित हुए थे। एसडीएम टांडा मोहनलाल गुप्ता व तहसीलदार शिव नरेश सिंह ने अवसानपुर गाँव का निरीक्षण किया एवं बाढ़ राहत शिविर को क्रियाशील किए जाने की पुष्टि किया।