अम्बेडकरनगर: घाघरा नदी की मत्स्य नीलामी होने से मांझी समुदाय के सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। रविवार को मत्स्य ठेकेदार द्वारा नदी से मछली निकाल रहे मंझवार से जाल छीनने से मांझी समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सोमवार को आक्रोशित मांझी समुदाय ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी टाण्डा को देते हुए घाघरा नदी के मत्स्य नीलामी को अविलंब निरस्त करने की मांग किया है जिससे मांझी समुदाय अपना आ
जीवन यापन कर सकें। आपको बताते चलेंकि अधिकांश मांझी समुदाय घाघरा नदी में जाल के सहारे मछली निकाल कर बाज़ारों में बेचते हैं जिनसे उनका परिवार चलता है लेकिन पहली बार घाघरा नदी की मछलियां नीलाम होने से मांझी समुदाय के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया जिससे कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार मत्स्य नीलामी के ठेकेदारों ने मांझी समुदाय से मछली निकलाने पर 35 प्रतिशत मछली या उसका मूल्य मांगा है जिससे मांझी समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मत्स्य नीलामी से मांझी समुदाय के सामने रोजी रोटी का संकट – जाल छीनने से आक्रोश


