अम्बेडकरनगर: जनपद के टाण्डा व आलापुर तहसील से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी की मछलियों की नीलामी होने से मांझी समुदाय ने आक्रोश प्रकट करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। मांझी समुदाय ने अपील किया कि गत दिनों हुई नीलामी को निरस्त किया जाए क्योंकि अधिकांश मांझी समुदाय के लोगों का जीवन घाघरा नदी की मछलियों पर ही आधारित है। आपको बताते चलेंकि टाण्डा व आलापुर से होकर गुजरने वाली प्रसिद्ध घाघरा (सरयू) नदी को दो हिस्सों में विभाजित करते हुए शासन की मंशानुसार मछलियों को निकालने के लिए एक वर्ष के लिए नीलाम कर दिया गया है। उक्त नीलामी की प्रक्रिया विधिवत टाण्डा व आलापुर तहसील सभागार में सम्पन्न कराई गई। घाघरा नदी की मछलियों की नीलामी की खबर जैसे ही मांझी समुदाय को मिली तो हैरान व परेशान हो गए। टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि घाघरा नदी में मछलियों को पकड़ने के लिए सम्पन्न हुई नीलामी को अविलंब निरस्त कर दें क्योंकि अधिकांश मांझी समुदाय का जीवन मछलियों को पकड़ कर बेचने का कार्य करते हैं जिससे उनके परिवार का जीवन यापन होता है।
घाघरा नदी की मछलियों के नीलाम होने से मांझी समुदाय में आक्रोश – प्रदर्शन


