WhatsApp Icon

मोतियाबिंद से परेशान मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी – निःशुल्क ऑपरेशन कैम्प

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष 09 शिविर लगाकर मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (आईओएल सेंटर) बसखारी पर निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू किया गया है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन व 200 बेड की क्षमता वाले एमसीएच टाण्डा के अधीक्षक डॉक्टर अतीक आलम के निर्देशन व देखरेख में सभी नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर व 26 अक्टूबर के बाद 02 नवम्बर, 16 नवम्बर व 23 नवम्बर को शिविर लगेगा जबकि 07 दिसम्बर, 14 दिसम्बर, 21 दिसम्बर व 28 दिसम्बर को मरीजों के आंखों की जांच कर उन्हें ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया जाएगा और उसके दोसरे दिन क्रमशः 20 अक्टूबर व 27 अक्टूबर के बाद 03 नवम्बर, 17 नवम्बर व 24 नवम्बर तथा 08 दिसम्बर, 15 दिसम्बर, 22 दिसम्बर व 29 दिसम्बर को भर्ती हुए मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने अकबरपुर, टाण्डा, जलालपुर व जहाँगीर गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र से कम।से कम दस दस मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का चिन्हीकरण कर उनको बसखारी आईओएल सेंटर पर पहुंचाएं जिससे अंधता एवं दृष्टि क्षीणता पर नियंत्रण पाया जा सके। ऑपरेशन के दूसरे दिन मरीजों का पहला फॉलोअप किया जायेगा जबकि ठीक एक माह पर दूसरा फ़ॉलोअप किया जाएगा।
आपको विधिवत समझते चलेंकि 19 अक्टूबर को भर्ती मरीजों का ऑपरेशन 20 अक्टूबर को किया जाएगा और उनका पहला फॉलोअप 21 अक्टूबर व दूसरा फॉलोअप 21 नवम्बर को होगा। इसी प्रकार 25 अक्टूबर को नए मरीजों की भर्ती होगी जिनका 26 अक्टूबर को ऑपरेशन होगा और 27 अक्टूबर को पहला फॉलोअप व 27 नवम्बर को दूसरा फॉलोअप किया जाएगा। वर्ष 2020 का अंतिम नेत्र ऑपरेशन कैम्प में मरीजों की भर्ती 28 दिसम्बर को होगी जिनका ऑपरेशन 29 दिसम्बर को होगा और उनका पहला फॉलोअप 30 दिसम्बर व दूसरा फॉलोअप 39 जनवरी को किया जाएगा। सभी ऑपरेशन जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन व एमसीएच विंग (कोविड 19 स्पेशल सेल) के अधीक्षक डॉक्टर अतीक आलम के निर्देशन व देखरेख में सम्पन्न होगा।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.