बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर पालिका परिषद अंतर्गत गुलाबचंद के गुलाबचंद का हाता प्राइवेट बस स्टॉप स्थित एक फर्नीचर की दुकान को रात में जेसीबी से ध्वस्त किए जाने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक सहित 11 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. बावजुद पीड़ित पक्ष पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.
उल्लेखनीय है कि विगत 10/11 जनवरी की आधी रात में दीवानी कोर्ट से मिले स्थगन आदेश के बावजूद कोतवाली व पुलिस चौकी से मात्र चंद कदम दूरी पर स्थित उक्त दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया और पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं हो सकी. हालांकि घटना के 02 दिन बाद पुलिस मामले को तो जैसे तैसे दर्ज कर ली है, बावजूद पुलिस की मंशा पर पीड़ित सहित अन्य लोग अभी भी संदेह कर रहे हैं. देखना होगा इस मामले में पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी अशोक शर्मा व संजय शर्मा की गुलाब चंद्र के हाता कस्बा में रसड़ा में उनके बाप दादा के समय से लगभग 65 वर्षों से फर्नीचर की दुकान थी. जिसका समय से किराया भी मकान मालिक को दिया जाता रहा है. इधर कुछ दिनों से भू माफियाओं से मिल रही धमकियों से डरकर दुकानदारों ने न्यायालय की शरण ली. जहां इनका मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है. जहां से इन दुकानदारों को स्थगन आदेश भी प्राप्त था. बावजूद मिलीभगत कर कड़कती सर्द रात मे जेसीबी लगाकर उक्त दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. ना इन्हें पुलिस का और ना ही इन्हें कोर्ट का ही डर सताया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस दुकान के सामने लगे पुलिस के सीसी कैमरे के बावजूद यह नंगा नाच चलता रहा.
स्टे के बाद भी दुकान तोड़ कर ध्वस्त करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
