WhatsApp Icon

दुबई के पंच सितारा होटल में भारतीय गणतंत्र दिवस व मुशायरा का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में भारतीय गणतंत्र दिवस एवंअन्तर्राष्टीय मुशायरा सम्मेलन का आयोजन जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किछौछा के निवासी सैयद सलाहुद्दीन के नेतृत्व में 19 वां कार्यक्रम काफी खुशगवार माहौल में सम्पन्न हुआ।

भारतीय गणतंत्र दिवस पर प्रत्येक वर्ष 28 जनवरी को दुबई में आयोजित होने प्रसिद्ध अन्तर्राष्टीय मुशायरा इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण 18 मार्च की रात्रि में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।
दुबई के पांच सितारा होटल मोबिन पिक ग्रांड अलबुस्तान में इसका आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता भारतीय सांसद जगदंबिका पाल ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा पाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में काउंसलेट जितेंद्र सिंह मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर नवाज, डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, आदम साक्री, शबीना अदीब, डॉक्टर नैयर जलालपुरी, शबाना शबनम, और संयुक्त अरब इमारत के मूलनिवासी डॉक्टर जुबेर फारूक आदि मिलकर हिंदी एवं अरबी में शायरी एवं कविता पेश किया। यह कार्यक्रम दुबई के समय अनुसार रात्रि 1:30 बजे तक चली। श्री जगदम्बिका के दुबई पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सांसद द्वारा भारत की सभ्यता एवं संस्कृति के सम्बबन्ध में विस्ततृ बात मंच के माध्यम से रखी।
आपको बताते चलेंकि दुबई में भारतीय गणतंत्र को धूमधाम से मनाने के लिए अन्तर्राष्टीय शायरा का आयोजन सैय्यद सलाहुद्दीन किछौछवी करते हैं। उक्त कार्यक्रम में श्री सलाहुद्दीन के भाई व कांग्रेज़ के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी में शामिल हुए।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!