अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के धान क्रय करने, धान क्रय में तेजी लाने की समुचित व्यवस्था बनाए जाने हेतु बैठक किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केंद्रों पर टोकन सिस्टम खत्म कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि अग्रिम आदेश तक जो भी किसान क्रय केंद्र पर धान पहले लेकर आएगा उसका सबसे पहले धान क्रय किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के धान तत्काल मिलर्स को उठान हेतु निर्देशित किया जाए यदि मिलर धान उठान समय से ना करें तो उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों से मिलरस का अनुबंध कराने की नसीहत भी जिला प्रबंधक पीसी एफ को दिएl जिलाधिकारी ने कहा कि विपणन वर्ष 2020 – 21 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत जनपद में किसानों के धान क्रय करने में तेजी लाते हुए लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने लगाए गए समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर क्रय केंद्रों का भ्रमण शील रह कर जायजा लेते रहे, कहीं से किसी प्रकार की शिकायत आती है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप पाण्डेय ,समस्त लगाए गए नोडल अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।