अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: जावेद सिद्दीकी) रविवार देर रात्रि में बारातियों द्वारा डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन बाराती घायल हो गए हैं जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। घटना से गाँव में अफरातफरी मच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र के मोतिगरपुर गाँव के बनपुरवा में आलापुर थानाक्षेत्र के बहलोलपुर ग्राम सभा से रविवार रात्रि में बारात आई हुई थी जहां डीजे बजाने को लेकर घरातियों व बारातियों में जमकर मारपीट हो गया। डीजे के कारण हुई मारपीट में तीन बाराती घायल हो गए। सभी घायलों को बसखारी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला दलित समुदाय का बताया जा रहा है। घटना से गाँव मे अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शान्त कराया।
डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट में तीन बाराती घायल – अफरातफरी
